Welcome!

संस्था का उद्देश्य

समाज को प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करना व समाज स्वयं स्वावलम्बी हो कर अपने स्वस्थ्य के प्रति असहाय रोगी का स्वदेशी विधि से निवारण करना है ।

अद्यात्म और साधनात्मक प्रेरणा देना व जो समाज में परमात्मा के प्रति भयित है उनको अपने धर्म के प्रति जोड़ना और साधना व अध्यात्म के द्वारा अपने गृह क्लेश बाधा, प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाना है और अपने जीवन में निरंतर - निरंतर उन्नति के ओर अग्रसर होना । श्री नर्मदे हर ।

Our Services: